आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भीरा रोटरी क्लब द्वारा प्रयागराज में हुए सिद्वोत्सव जिला अवार्ड कार्यक्रम के तहत भीरा रोटरी क्लब को वर्ष 2024-25 में बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। भीरा रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन परितोष बजाज और उनकी टीम के द्वारा सराहा गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट 3120 से रोटरी क्लब भीरा को 11 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें गोल्ड प्रेसिडेंट बृजेंद्र जैन, गोल्ड सेक्रेटरी अमित पाल, सौ प्रतिशत रिटेंशन अवार्ड, वुमन एंपावरमेंट इनीशिएटिव, आउट स्टैंडिंग क्लब सर्विस एक्टिविटी, आउट स्टैंडिंग ओसीवी अवार्ड, एक्सेमप्लेरी मीडिया कवरेज, लिटरेसी प्रोजेक्ट अवार्ड, गोल्ड क्लब अवार्ड, आउटस्टैंडिंग डोनेशन इनीशिएटिव अवार्ड, वंडरफुल पब्लिक इमेज इनीशिएटिव अवार्ड सम्मिलित है। रोटरी क्लब भीरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज का आभार व्यक्त किया।