गश्त के जवान एसएसबी जवानों को हुई जानकारी।
जवानों ने उच्चाधिकारियों को दी सूचना, चंदनचौकी कोतवाली में दर्ज कराई गई घटना की प्राथमिकी रिपोर्ट।
मोहाना नदी के कटान में बह गया पिलर।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते पहाड़ी नदी मोहाना उफान पर आ गईं और पानी के तेज बहाव के साथ हुए कटान में बार्डर पर लगा पिलर बह गया। जवानों को मामले की जानकारी गश्त के दौरान लगी। जवानों ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
39वीं वाहिनी की समवाय मुख्यालय सूंडा की सीमा चौकी देवराही द्वारा बुधवार को सीमा स्तम्भों की जांच के लिए विशेष पिलर चेकिंग गस्त की गई। गस्त के दौरान यह पाया गया कि सीमा स्तम्भ संख्या 739/2 अपनी निर्धारित स्थिति पर उपलब्ध नहीं है। प्रथम दृष्टया अनुमान है कि यह स्तम्भ मोहाना नदी में आए तेज जलप्रवाह के कारण बह गया है। इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित घटना की प्राथमिकी रिपोर्ट थाना चंदनचौकी में दर्ज कराई जा चुकी है। जानकारी देते हुए 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सतर्कता के साथ लागू किया जा रहा है। भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।