पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के डिहवा मजरे के निवासी ह्रदयराम तिवारी को बस्ती जनपद में उपजिलाधिकारी बनाया गया है। एसडीएम बनने के बाद पहली बार वह अपने गांव पंहुचे। सर्वप्रथम उन्होंने पहलवान वीर बाबा मंदिर, और ऐतिहासिक कपिल मुनि मंदिर पर पहुंच कर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया वही अपने आवास पर अपने पिता का पांव छूकर आशीर्वाद लिया और अपने सफलता के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया।
लौव्वावीरपुर गांव अपने पैतृक निवास पर पंहुचे हृदयराम तिवारी ने अपने पिता सूर्यलाल तिवारी और माता शिवदेवी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मित्रों को दिया ।इस दौरान गांव और क्षेत्र के गिरजेश त्रिपाठी लल्लू, पंश्याम कृष्ण त्रिपाठी, डा विनोद त्रिपाठी, वेदप्रकाश दूबे,अजय तिवारी, शरद पांडे, ने उनके आवास पर पंहुचकर बधाई दी। डा विनोद त्रिपाठी ने अपने गांव के युवा हृदयराम तिवारी के एसडीएम पद पर प्रमोशन होना गांव के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया ।कल मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडे, तरबगंज एसडीएम विश्वामित्र सिंह, अपर नगर आयुक्त अयोध्या भारत भार्गव ने भी मोबाइल पर फोन कर बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है।