सुनील गिरि
जनपद हापुड़ में आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता नगर पालिका स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी हापुड़ के कार्यालय पर पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी हापुड़ को सोपा इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को मिलने वाली शिक्षा भी नहीं देना चाह रही है जिसके लिए सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है तो वही प्रदेश की योगी सरकार युवाओं छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं साथ ही सरकार प्रदेश के गरीबों वंचितों को शिक्षा से दूर करने का कार्य कर रही है 5000 प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के मर्ज करने के निर्णय से केवल छात्र-छात्राओं को ही परेशानियों का सामना नहीं उठाना पड़ेगा साथ ही इसका व्यापक दुष्परिणाम सुदूर गांव के बच्चों पर पड़ेगा क्योंकि उन्हें दूसरे गांव में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा साथ ही इन विद्यालयों से जुड़े चाहे वह शिक्षक हो या मिड डे मील का खाना बनाने वाले उनकी नौकरी पर भी खतरा मंडराएगा प्रदेश सरकार का यह निर्णय युवाओं छात्रों और बेरोजगार नौजवानों के हित के विपरीत है इसलिए कांग्रेस पार्टी सरकार के निर्णय की घोर भृतश्ना करती है और कांग्रेश उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अपने इस निर्णय को वापस ले अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार रहेगी।