पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को बैजलपुर की एएनएम माया श्रीवास्तव,विश्नोहरपुर की चीना कुमारी,देवीनगर की निर्मला देवी,लोलपुर की मीना देवी की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक राम मोहन सिंह ने किया।इस मौके पर चारो एएनएम को फूल माला पहनाकर स्वागत कर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान एचईओ विपिन तिवारी ने कहा कि अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाली सभी स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपने अपने कार्यकाल में पूरी लगन व कर्त्तव्य निष्ठा से अपने कार्यों का निर्वहन किया है। सभी के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं।इस मौके पर राजनाथ सावंत, देवमणि उपाध्याय,रमन द्विवेदी,गौरव शुक्ला,एएनम किरन सिंह,विनीता मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, वंदना यादव,कोकिल रानी, राजकुमारी , महेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग शामिल रहे।