गोंडा:राजकीय हाई स्कूल मछली गांव में मंगलवार को कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा किया गया । उन्होंने राजकीय हाई स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए व्यक्तित्व विकास पर बल दिया । उन्होंने बताया कि अच्छे व्यक्तित्व के लिए उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम आचरण एवं उत्तम ज्ञान होना अति आवश्यक है । ज्ञान अर्जन के लिए बच्चों को विद्यालयों में अध्यापकों के द्वारा शिक्षा दी जाती है । शिक्षक गुरु है, उसकी आज्ञा का पालन कर विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार सकते हैं । विद्यालय में पढ़ाये जाने विषयों को विद्यार्थी अच्छे से तैयारी करें, जिससे भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें । व्यक्तित्व विकास में ईमानदारी का गुण भी शामिल है । श्रीमती आभा मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल मछली गांव ने विद्यार्थियों को उत्तम चरित्र की शिक्षा दी । उन्होने बताया कि चरित्रवान व्यक्ति हमेशा सफल होता है । डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं अभ्युदय योजना, भीमराव अंबेडकर प्रशिक्षण अकादमी द्वारा सिविल सर्विसेज की निशुल्क तैयारी, शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा आदि योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने समय प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताया । डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने विद्यार्थियों को सफल होने के लिए अपना आदर्श स्थापित करने को जरूरी बताया । उन्होंने सफल व्यक्ति के आदर्शों पर चलने की नसीहत दी । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने जिला युवा कल्याण विभाग की योजनाओं से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाएं का लाभ उठाकर विद्यार्थी आगे बढ़ सकते हैं । श्रीमती ऊषा यादव वरिष्ठ अध्यापिका ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के जरूरी टिप्स दिए । अंजली गुप्ता नोडल अधिकारी कैरियर हब ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास को जरूरी बताया । कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक दल द्वारा कैरियर हब प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया । विद्यार्थियों के द्वारा कैरियर के उत्तम मॉडल प्रस्तुत किए गए । विद्यार्थियों के द्वारा सेल्फी प्वाइंट, रंगोली आदि का निर्माण भी किया गया तथा विद्यालय को सजाया गया । कैरियर गाइडेंस मेला के अवसर पर आयोजित गोष्ठी का संचालन राम पलट संस्कृत अध्यापक द्वारा किया गया । इस अवसर पर दिनेश लाल शर्मा प्रधान कारोहमान, शशिकांत यादव कार्यालय प्रभारी राजकीय हाई स्कूल सहित विद्यालय के नवम व दसवीं कक्षा के प्रशांत यादव, दीपक यादव, राहुल, शालिनी, मोहिनी, पुष्पा, माही आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर मेले को सफल बनाया ।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट