भीरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ टांडा निवासी एक ग्रामीण ने रंजिशन उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाया।
पलियाकलां-खीरी।भीरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ टांडा निवासी एक ग्रामीण ने रंजिशन उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। आग लगने से सोना, चांदी समेत नगदी भी जलकर राख हो गई है।
जगन्नाथ टांडा निवासी खुशीराम पुत्र छब्बा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सात दिसंबर की देर रात उसके छप्पर में पुरानी रंजिश के तहत एक ग्रामीण ने आग लगा दी। आरोप है कि कई बार उक्त ग्रामीण उसको धमकी देता था और उसने ही आग लगाई है जिससे उसका व उसके पुत्रों समेत तीन घर जले हैं। घर जलने से सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी जलकर राख हो गई है। मामले में नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। घर जलने के बाद उक्त परिवार भी सड़क पर आ गया है। मामले में ग्रामीणों ने भी जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां से आनंद गुप्ता की रिपोर्ट