पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के नगर पुलिस चौकी अन्तर्गत पडाव मुहल्ले अन्तर्गत रिटायर्ड प्रवक्ता की 75 साल की पत्नी को लगा करंट का तेज झटका कुल्हा टूटा अस्पताल मे परिजनों ने कराया भर्ती।विभाग के अधिकारीयो से इस घटना के सम्बन्ध में बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगर पुलिस चौकी केपडाव मुहल्ले अन्तर्गत रहने वाले डीएवी इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता रामछवि मिश्रा की 75 साल की पत्नी रविवार की देर शाम नल मे पानी निकालते समय लगा तेज बिजली झटका जिसमे वह गंभीररुप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल मे भर्ती कराया जहा पर डाक्टरों ने कहा जल्द होगा आपरेशन अभी राहत के लिए दवा दे दिया गया है । इस घटना के बाबत रिटायर्ड प्रवक्ता के नाती निखिल उर्फ रितिक मिश्रा ने मोबाइल पर बताया कि उनकी दादी मंशा देवी 75 साल रविवार शाम को अपने घर के दुसरे मंजिल पर नल से पानी निकालने गयी थी एकाएक तेज बिजली का झटका लगा वह नल के पास गिर पडी जबकि उनके नल मे मोटर नही लगा है पर छत के उपर से लाइट का तार गया है तमाम बार इसे सही करने के विभाग को बताया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई इस घटना के बाद परिवार के लोग अयोध्या स्थित अस्पताल ले गये जहा पर डाक्टरों ने दवा करके वापस घर भेजा है डाक्टरों ने बताया कि जब राहत होगी तभी आपरेशन होगा कुल्हे के नीचे की हड्डियों मे जगह जगह फ्रैक्चर हो गया मौके पर आपरेशन करना संभव नही है। इस घटना के बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने फोन मिलाया गया पर किसी का फोन नही उठा और ना ही इस संबंध मे कोई बात हो पाया है