168 नेत्र मरीजों की हुई जांच 30 को ऑपरेशन के लिए भेजा गया सीतापुर
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र के लाखुन गांव में सोमवार को ऐरा चीनी मिल के प्रबंधक की अगुवाई में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 168 आंखों के मरीजों का परीक्षण कर दवाई दी गई। वही 30 गंभीर मरीजों को ऑपरेशन के लिए आंख अस्पताल सीतापुर भेज दिया गया।
ऐरा चीनी मिल के प्रबंधक आलोक सक्सेना की अगुवाई में सोमवार को लाखुन गांव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया। शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल से पहुचे डाक्टरों ने 168 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें दवाई दी वही 30 गंभीर मरीजों की आंखों का ऑपरेशन करने के लिए निजी बस से सीतापुर आंख अस्पताल लेकर चले गये। इस दौरान मुख्य रूप से मिल के यूनिट हेड आलोक सक्सेना एचआर राजेश त्रिपाठी,यदुवेन्द्र प्रताप राव,दिनेश सिंह,रंजीत सिंह, शीतला वर्मा के अलावा बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित रहे।