पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) युवाओं को नशा मुक्त कराने के मंसूबे से देशव्यापी भ्रमण पर निकली ब्रह्मा कुमारी संस्था की रथ रविवार को कस्बे में पहुंची। शाम को लौव्वावीरपुर गांव में ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा इस रथ का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र में अभियान के लिए रवाना किया। रथ के साथ बहनों ने देर रात तक गांव के मजरों में घूम घूम कर रथ में लगे एलसीडी स्क्रीन और साउण्ड के माध्यम से नशे से होने वाली नुकसानो के बारे में विस्तार से जानकारी दिए जाने के बाद वहां मौजूद लोगों को अपने अपने व्यसनों को छोड़ने का संकल्प भी दिलाया ।
अभियान का नेतृत्व कर रहे बीके मुकेश भाई ( दिल्ली )ने बताया की पूरे प्रदेश के हर स्थानों पर अभियान को पहुंचाने के लिए चौपहिया वाहनो पर बनाए गए आधा दर्जन रथ अलग-अलग मंडलों के भ्रमण पर है। जिन्हें 6 अप्रैल को गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इसके पूर्व महाकुंभ के दौरान भी आठ रथ के माध्यम से प्रयागराज के संगम तट पर पहुंच कर जन जागरण अभियान चलाया गया था।
शिव बाबा के ध्वाजारोहण के साथ हुआ अभियान का श्रीगणेश
क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गांव में डा बिनोद त्रिपाठी के आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहले समारोह पूर्वक शिव बाबा का ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह को बीके रेखा ओर ममता बहन ने सेहत और नशे के लत का स्वयं के सेहत और पर पड़ने वाली कुप्रभाव पर विस्तार से बताते हुए व्यसनों से मुक्ती पाने में अध्यात्म और राजयोग के भूमिका को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में जिले के आधा दर्जन सेवा केन्द्रों के समर्पित भाई बहनों में सावित्री, प्रीति, आरती प्रेमसुधा, कलावती, संगीता, मधु रमा शंकर, कृष्ण कुमार, सुरेश तिवारी, गनेश सिंह, वेद प्रकाश राम जियावन समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, शिव बाबा को भोग स्वीकार कराए जाने के पश्चात ब्रम्हा भोजन अर्थात भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।