खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटियों के खिलाफ़ अभियान के अंतर्गत ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई मे अलग अलग गावों में दबिश देकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व सीओ पीपी सिंह की देखरेख वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा अपने हमराही जितेंद्र कुमार व शिव कुमार के साथ अलग अलग मुकदमों में वारंटी रामखेलावन पुत्र भरोसे निवासी रंजीतगंज, पटवारी पुत्र बाबूराम निवासी लोधपूर्वा शंकरपुर व आशिक अली पुत्र फरचंद निवासी मुखलिशपुर थाना ईसानगर को दबिश देकर गिरफ़्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई कर सम्बंधित न्यायालय भेज दिया।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट