परिवारीजनों ने ख़ुशी व्यक्त कर बेटी का मुंह मीठा कराकर दी बधाई
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर के ब्लॉक प्रमुख की भतीजी ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसकी जानकारी होते ही परिवारीजनों ने जहां बेटी का मुंह मीठा कराकर खुशी व्यक्त की वही विद्यालय के शिक्षकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ईसानगर के ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार (दीपू) की भतीजी स्वप्निल कटियार ने सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल की कक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। स्वप्निल अपने विद्यालय चिल्ड्रेन एकेडमी मीरपुर लखीमपुर खीरी में दूसरे स्थान पर रही। जिसकी जानकारी होते ही परिवार ने बेटी का मुंह मीठा कराकर ख़ुशी व्यक्त की वही विद्यालय के शिक्षकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने पर स्वप्निल कटियार ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है,उसी को अपना लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। स्वप्निल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता,बड़े पापा,मम्मी के अलावा बड़े भाई बहनों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। इसके अलावा भतीजी की इस उपलब्धि को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार ने बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इष्ट मित्रों को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया है।