पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) मंगलवार को नगरपालिका परिषद नवाबगंज के एमआरएफ सेंटर और कान्हा गौशाला का निरीक्षण अपर निदेशक स्थानीय निकाय ऋतु सुहास ने किया। इस दौरान उन्होंने एमआरएफ सेंटर के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला को सेंटर से संबंधित कर्मियों को अति शीघ्र प्रशिक्षण दिलाकर सेंटर को चालू कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं उन्होंने कान्हा गौशाला में भूसे, गौ-वंशो के रखरखाव, पानी और बिजली की व्यवस्था के साथ हीट वेव से पशुओं को बचाने की व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं के लिए हरे चारे और समयानुसार टीकाकरण के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने बताया कि अयोध्या नगर निगम से संपर्क कर जल्द ही एमआरएफ सेंटर के कर्मियों को प्रशिक्षित कराया जायेगा। 10 दिन के भीतर सेंटर को चालू करा दिया जायेगा। सेंटर के चालू होने से नगर पालिका सूखे कूडे को बेच पाने की स्थिति में आ जाएगी। वहीं गौशाला में 310 गौवंश संरक्षित है जिनके लिए पर्याप्त भूसे और पानी की व्यवस्था है। हीट वेव से बचाव के लिए टाट की व्यवस्था की गई है।