ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, जांच के लिए निकली टीम
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया के पड़ोसी गांव मटरिया में रविवार को गांव के पड़ोस में स्थित मक्के के खेत की रखवाली कर रहे 35 वर्षीय युवक को तेंदुए ने पीछे से हमला कर घायल कर दिया। जिसकी चीख सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने फावड़े व डंडे लेकर शोर मचाया तो तेंदुआ दूसरे खेतों में जाकर छिप गये। अचानक आबादी की तरफ़ आये तेंदुए को लेकर गांव में दहशत का महौल बना हुआ है। वही घटना की जानकारी पाकर वन विभाग की टीम जांच के लिए गांव निकल चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कस्बा खमरिया के पड़ोसी गांव मटरिया में गांव के पूरब कुछ दूरी पर स्थित मक्के के खेत मे फसल की रखवाली कर रहे
शहजाद (35) पुत्र नजरू पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसकी चीख सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे
तौकीर,अयूब,रामबालक,भजनू, बकरीदी आदि फावड़ा व डंडे लेकर शोर मचाते हुए तेंदुए की तरफ दौड़ गये,जिनको देख तेंदुआ सहजाद को छोड़ पड़ोस के खेतों में जाकर छिप गया। वही घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर को दी तो उन्होंने कुछ देर में फारेस्ट की टीम मौके पर भेजने का अस्वासन देकर लोगों से सावधानी बरतने को कहा। वही इस बाबत गांव के पप्पू ने बताया कि घायल शहजाद का इलाज निजी डॉक्टर के यहाँ करवाया जा रहा है,तेंदुआ एक नही दो थे। जिसमें एक छोटा है,घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है।