एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम।
आरोपी महिलाओं के पास से 49.750 ग्राम ब्राउन शुगर हुई बरामद।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि महिलाएं लंबे समय से इस धंधे को अंजाम दे रहीं थीं। महिलाओं के साथ से टीम को 49.750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।
एसएसबी व गौरीफंटा पुलिस ने शनिवार देर शाम संयुक्त चेकिंग के दौरान थारु ग्राम सूंढ़ा बाजार से स्कूटी सवार दो महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया। टीम के अनुसार महिलाओं के पास से काली झिल्ली में लिपटी हुई 49 ग्राम 750 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य आंकी गई है। पकड़ी गई दोनो महिलाओं को सूंढ़ा एसएसबी चौकी पर लाया गया जहां पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह ब्राउन शुगर बिक्री करती हैं, जो कि किसी को देने जा रहीं थीं। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने
अपना नाम व पता काव्या (28) पत्नी अनमोल गुप्ता निवासी बाजार एक पलिया व संदीप कौर (32) पत्नी स्व. निर्मल सिंह निवासी हरिनगर त्रिकोलिया थाना सम्पूर्णानगर होना बताया। रविवार सुबह गौरीफंटा पुलिस ने पकड़ी गईं दोनों महिलाओं का एनडीपीएस के तहत चालान कर जेल भेज दिया।
एक आरोपी महिला का पति दो दिन पहले गैंगस्टर में जा चुका है जेल
पलिया में इन दिनों मादक पदार्थ का कारोबार जोरों पर किया जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा इस कार्य में शामिल हैं। इसमें महिलाएं की भी अच्छी खासी संख्या है। गौरीफंटा बार्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिन महिलाओं को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है उसमें शामिल आरोपी काव्या का पति अनमोल गुप्ता भी मादक पदार्थ के इस धंधे में लंबे समय के काम करता चला आ रहा है। आरोपी पर इस कार्य से संबंधित कई मुकदमे भी दर्ज हैं। दो दिन पूर्व ही पुलिस ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आरोपी अनमोल गुप्ता पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था।