नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विद्युत उपकेंद्र बिजुआ व भीरा में दोपहर और रात में बिजली की अघोषित कटौती बढ़ती जा रही है। इससे उपभोक्ताओं की नींद और सामान्य दिनचर्या प्रभावित होती जा रही है। उपभोक्ताओं के शिकायत करने के बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया जा रहा है।
विद्युत उपकेंद्र बिजुआ व भीरा में अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। तिखडा के गुरजंट सिंह भुल्लर का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का निर्देश है। लेकिन, उपभोक्ताओं को केवल 8 से 10 घंटे ही आपूर्ति मिल पाती है।
बताया, सुबह करीब 7:30 बजे बिजली काट ली जाती है। इसके बाद दोपहर कभी कभार आ जाती है। फिर शाम को सात बजे बिजली की आपूर्ति की जाती है। ठीक आधे से एक घण्टे के बाद बिजली विभाग का खेल जारी हो जाता है। लोकल फाॅल्ट और इमरजेंसी कटौती के नाम पर रात 12 बजे रात तक बिजली अधिकतर गुल रहती है। वहीं, बिबियापुर अंकित सिंह ने बताया कि बगैर रोस्टिंग के ही दोपहर और रात में बिजली कटौती की जाती है। लाइन में फाॅल्ट होने की बात कहकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं के फोन करने पर सीयूजी नंबर अधिकतर बंद मिलता है या उठाया नही जाता है । कभी फोन उठा भी तो फॉल्ट के कारण आपूर्ति नहीं होने की बात कहकर फोन काट दिया जाता है।