पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) पुलिस ने राह चलते राहगीरों और मोबाइल पर बात करते हुए लोगों का मोबाइल बाइक पर बैठ कर छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोकुला गांव के मचरहा मजरे के निवासी राधेश्याम सिंह पुत्र शोभाराम ने दो अज्ञात बाइक सवारों के विरूद्ध मोबाइल छीन कर भाग जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही इन बाइक सवार मोबाइल छिनैती करने वाले अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेमरा शेख पुर गांव के मोड़ पर अभियुक्त लवकुश सिंह पुत्र संतोष सिंह और मोहित मौर्या पुत्र काली चरन मौर्या निवासी खोजन पुर थाना तरबगंज को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 03 छीने गए मोबाइल फोन सहित कुल 05 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्तों के विरूद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार कर्ता टीम मे ढेमवाघाट चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक उत्कर्ष पांडेय, उपनिरीक्षक विभव सिंह हे कांस्टेबल योगेंद्र नाथ यादव कांस्टेबल रामबीर यादव रहे।