पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया है।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली पर कारवाई की गयी है किसी भी दशा मे थाना क्षेत्र के किसी भी गांव मे अवैध खनन नही होने दिया जाएगा ।
मिली जानकारी अनुसार कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव के चकिया मजरे में शनिवार की सुबह खनन माफिया द्वारा लाखराजी पत्नी रामदेव की भूमि पर जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभय सिंह ने चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव और पुलिस कर्मियों को खनन स्थल पर भेजा जहा पर पुलिस पंहुचने पर खनन करने वाले भाग खड़े हुए।जिसके बाद पुलिस खनन में प्रयुक्त जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले आई।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। खनन विभाग की जांच के बाद यदि मिट्टी खनन अवैध होगा तो जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली के वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।