नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए आयोजित खुली बैठक विवाद के बाद स्थगित कर दी गई। यह बैठक ग्राम पंचायत रहीम नगर ग्रांट मजरा हिकमतनगर में बुद्ध विहार मंदिर के पास आयोजित की गई थी।
इस दुकान के लिए पांच प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। इनमें अभिषेक कुमार, हरिओम, सरिता देवी, सोनी देवी और रेशमा देवी शामिल थे। यह दूसरी खुली बैठक थी। पहली बैठक में ग्रामवासियों की कम उपस्थिति के कारण उसे निरस्त कर दिया गया था।
बैठक में चुनाव प्रभारी एडीओ पंचायत, सचिव, ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि जिस प्रत्याशी के समर्थन में सबसे ज्यादा लोग एक लाइन में खड़े होंगे, उसे दुकान आवंटित की जाएगी।
ग्रामीणों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया और पर्ची डालकर चुनाव कराने की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। विरोध के बाद चार प्रत्याशी बैठक छोड़कर चले गए। केवल अभिषेक कुमार और उनके समर्थक वहां बने रहे। अन्य प्रत्याशियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक समाप्त कर दी गई। अगले आदेश के बाद नई बैठक का आयोजन किया जाएगा।