पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । थाना परिसर मे स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा साफ-सफाई करने को लेकर एसपी गोंडा विनीत जायसवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बधाई दी है ।
एसपी विनित जायसवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी साझा कर बताया गया है कि नवाबगंज थाना परिसर मे पुलिस कर्मियों ने रविवार को कार्यालय व परिसर के आसपास तक जमी गंदगी को सफाई किया पुलिस कर्मियों की इस साफ सफाई और श्रमदान को लेकर एसपी विनित जायसवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर सराहना किया है सरकार का बहुआयामी योजना है कि साफ-सफाई के लिए सभी आगे आये और अपने घर और आसपास की साफ-सफाई स्वयं करे और दुसरो को भु प्रेरित करे रविवार को जब नवाबगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने अपने दफ्तर और परिसर के आसपास साफ-सफाई अभियान चला कर श्रमदान कर साफ-सफाई की तो पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर पुरुष और महिला पुलिसकर्मीयो के काम की सराहना किया ऐसे काम से पुलिस के छवि को बेहतर बनाने के मे जहा मदर मिलती है वही मित्र पुलिस की भी लोग सराहना करते है यह सफाई अभियान कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस के यादव ढेमवाघाट चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडेय सहित थाने के तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि साफ-सफाई के लिए सभी को आगे आना चाहिए और श्रमदान कर साफ-सफाई के लिए औरो को भी जागरूक करे।