नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के गोला वन रेंज के बंगाली कालोनी में बाघ ने दो मजदूरों पर हमला कर घायल कर दिया । हमले के बाद घायल दोनों व्यक्तियों को सीएचसी गोला लाया लाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनको ओयल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
बता दें कि सुबराती खान पुत्र मोहम्मद जान खान निवासी ताजपुर बंगाली कालोनी को खेत पर काम करते समय बाघ ने हमला कर दिया और उसको बरौछा नाले कि ओर खींच ले गया । जब सुबराती के चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ में बचाने आए प्रकाश दास पुत्र चंद्र मोहन दास निवासी वसलीपुर बंगाली कालोनी पर भी बाघ ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया ।
बताया जा रहा है कि सुबराती को काफी देर तक बाघ दबोचे बैठा रहा । काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे छुड़ाकर लाया गया । यह दोनों सुबह 8 बजे खेत पर काम करने गये हुए थे। जहां पर धान के खेत में निकाई कर रहे थे। तभी बाघ ने हमला कर दिया।