नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ के अंतर्गत भीरा वनरेंज क्षेत्र के जंगलों में जंगली जानवरों के आतंक को लेकर वन महकमा सतर्क है। वन विभाग के अलग-अलग रेंजों में तैनात वन कर्मियों की टीम ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए अभियान चलाकर गांव गांव में गोष्ठी कर लोगों को जागरुक कर रही है। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत भीरा वन रेंज क्षेत्र के ग्राम डिमरौल में शनिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास के आवास पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। वन उपक्षेत्राधिकारी अनुज रंजन ने वन एंव वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने वन्य जीवों की सुरक्षा व वनों के संवर्धन के बारे में जानकारी दी। यह गोष्ठी ग्राम पंचायत डिमरौल की प्रधान सीता देवी की अध्यक्षता व वन उपक्षेत्राधिकारी अनुज रंजन के संचालन में आयोजित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास ,वीट प्रभारी कंधई लाल , वीट रक्षक वीट वाचर समेत काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।