नागेंद्र प्रताप शुक्ला
पड़रिया तुला। जनपद लखीमपुर खीरी ग्राम पंचायत रहीमनगर ग्रंट तहसील गोला की ग्राम सभा के गांव हमीदाबाद में कुछ ग्रामीणों ने प्रधानपति पर व जाच अधिकारी लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमीदाबाद में प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है । इसके पूर्व की तरफ नक्शा में पूर्व रोड से उत्तर की तरफ विद्यालय की बाउंड्री तक रास्ता है । मौके पर विद्यालय के गेट से उत्तर तरफ के मार्ग को प्रधान पति पंकज कुमार पुत्र राम भरोसे ने पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है तथा महिला कॉम्प्लेक्स को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाने व महिला कॉम्प्लेक्स को क्षति पहुंचाने हेतु कानूनी कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी महोदय खीरी को 26.3.25 को प्रार्थना पत्र दिया गया था ।
जिसकी जांच करने क्षेत्रीय लेखपाल मंजू गौतम पहुंची । वह प्रार्थीगण व ग्राम वासियो से सादे कागज पर साइन करने को लेकर कहने लगी । इस पर ग्रामवासियो ने कहा कि कब्जा हटवाया जाए, तभी हम लोग साइन करेंगे । अब देखना यह है कि क्या लेखपाल द्वारा कार्यवाही की जाती है या फिर ग्राम वासियो को अतिक्रमण हटवाने हेतु दोबारा अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ेंगे। ।