कोरोना काल में मरीजों के इलाज के लिए भेजे गए छह बेड और गद्दे ग्राम प्रधान के घर से बरामद हुए। नए सीएचसी अधीक्षक के प्रयास से बेड तो लौटे लेकिन गद्दों का कोई अता-पता नहीं।
सीएचसी अधीक्षक के दबाव में जागे ग्राम प्रधान, वर्षों से घर में सजा रहे अस्पताल के बेड लौटाए, गद्दों को बताया नष्ट
कमलेश
ईसानगर/खीरी।कोरोना काल में मरीजों के इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल के बेड और गद्दे आखिरकार ग्राम प्रधान के घर से बरामद हो ही गए। खमरिया सीएचसी के अधीन उप स्वास्थ्य केंद्र जेठरा के लिए जिले से भेजे गए छह बेड और छह गद्दे, वर्षों से ग्राम प्रधान श्रीराम के घर शोभा बढ़ा रहे थे। सोमवार को नवागत सीएचसी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के सख्त रुख के बाद प्रधान ने बेड तो लौटा दिए, लेकिन गद्दों को नष्ट हो जाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया।
मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, कोरोना काल में तत्कालीन अधीक्षक की देखरेख में बेड और गद्दे जेठरा उप केंद्र भेजे गए थे। लेकिन केंद्र बंद होने के कारण वाहन चालक ने यह सामग्री सीधे ग्राम प्रधान को सौंप दी थी। तब से ये सरकारी संपत्ति प्रधान के घर में ही सुरक्षित थी।
बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी इस मामले की भनक लगने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। जिम्मेदारों ने एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा था, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई थी। उस समय प्रधान केवल गद्दे लौटाने को तैयार था, बेड देने से साफ इनकार कर रहा था।
अब नए अधीक्षक के प्रयास से बेड तो वापस आ गए हैं, मगर गद्दों के गायब होने पर विभागीय जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है।