घर घर पहुचकर आँख के रोगों से परेशान मरीजों की पहचान कर होगा इलाज
कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र के सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में सोमवार को डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल शाहजहांपुर रोड मोहम्मदी की तरफ से भागीदारी एक पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम की सराहना की है।
सोमवार को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में प्रबंधक प्रेम सागर वर्मा के नेतृत्व में
डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल शाहजहांपुर रोड मोहम्मदी के द्वारा भागीदारी एक पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंखों के इलाज को लेकर विशेष चर्चा कर क्षेत्रवासियों की आंखों में हो रहे मोतियाबिंद समेत अन्य रोगों की जांच कर आपरेशन आदि कैम्प के जरिये निःशुल्क करने पर जोर दिया गया। साथ ही अस्पताल के प्रबंधक विपिन पाण्डेय ने कहा कि धौरहरा क्षेत्र के समस्त गांवों में आमजन की आंखों का इलाज करने के लिए भागीदारी एक पहल कार्यक्रम चलाया जा रहा,इससे क्षेत्रवासियों के सहयोग से आंखों की समस्या से जूझ रहे लोगों की पहचान कर उन्हें जानकरी देकर सहयोग करने की अपील की। वही डॉ.जावेद ने कहा कि जिस तरह से पोलियों को जड़ से मिटाने के लिए भारत सरकार ने अभियान चलाया था उसी तरह उनकी संस्था आंखों के रोगों की पहचान कर सभी का निशुल्क इलाज करेगी,जिसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक दीपक त्रिपाठी,डॉ.जावेद,हिना शाह,विपिन पाण्डेय,समीर अली,जनमेय अवस्थी के अलावा अतिथि के रूप में श्रीराम मनवार,खिलाड़ी सिंह,सलीम,शशांक शुक्ला मोनू,ऋषिराज गौतम,पंकज शाहू, जमाल अहमद धीरेन्द्र कुमार राज,मो.सईद ,संदीप वर्मा,रामपाल यादव,कुंज बिहारी पाल,रामकिशोर राज,तेजपाल गुप्ता,कमलेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।