कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को पलिया पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर,लाखों की विदेशी मुद्रा एवं ज्वैलरी,चार मोबाइल के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ़्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है।
जनपद के पलिया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को कैलाश कौर पत्नी गुरमीत सिंह पुत्री परमजीत सिंह मो.रंगरेजान प्रथम कस्बा पलिया हाल पता मझरा पूरब थाना पढुआ जनपद खीरी को गिरफ्तार कर लिया गया,जिसके पास से (450) ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये व 90,633 भारतीय,1,32,900 नेपाली रुपया,4,00000 रुपये कीमत की अवैध ज्वैलरी एवं चार मोबाइल बरामद हुए। जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पटिहन रोड पर स्थित फ़ायर सर्विस के सामने खड़ंजे पर संदिग्ध अवस्था मे खड़ी महिला को गिरफ़्तार किया गया,जिसके पास से 450 ग्राम ब्राउन शुगर,लाखों की देशी,विदेशी मुद्रा,अवैध ज्वेलरी,चार मोबाइल बरामद हुए है,महिला को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया है,साथ ही यह भी बताया कि उन्हें भी यह अंदाजा नही था कि महिला मादक पदार्थ तस्कर निकलेगी। इस दौरान उसे गिरफ़्तार करने में महिला उपनिरीक्षक निशा शुक्ला,उप निरीक्षक प्रेमनारायण,महिला सिपाही कोमल वर्मा,सिपाही जितेन्द्र आदि ने अहम भूमिका निभाई है।