कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक व प्रधानाचार्य की अगुवाई में स्वास्थ्य महकमे के द्वारा कैम्प लगवाकर बच्चों को डिप्थीरिया व टिटनेस से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने निशुल्क टीका लगवाकर लाभ प्राप्त किया वही,टीकाकरण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। जहां हो रहे टीकाकरण को देख उन्होंने खुशी व्यक्त कर सभी की जमकर प्रशंसा की है।
सोमवार को सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कालेज महरिया में खमरिया सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित कुमार सिंह व कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार की अगुवाई में बच्चों को डिप्थीरिया और टिटनेस से बचाने के लिए करीब 250 बच्चों का टीकाकरण करवाया गया। इसी दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कॉलेज का निरीक्षण किया जहां बड़े स्तर पर हो रहे टीकाकरण को देख उन्होंने सीएचसी अधीक्षक समेत प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार की प्रशंसा की है।
चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मेधावी छात्र को किया पुरस्कृत
जिला विद्यालय निरीक्षक महरिया के बाद खमरिया में स्थित चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज पहुचे जहां प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवस्तव की उपस्थिति में हाईस्कूल कक्षा के छात्र मेधावी छात्र अर्थव गुप्ता जो जिले में टॉप टेन सूची में नौवे स्थान पर रहा को पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।