आनंद विनोद गुप्ता
निघासन-खीरी। निघासन ब्लॉक के लालपुर गांव में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित एक मदरसे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजीव निगम, क्षेत्राधिकारी महक शर्मा और कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मदरसे के संचालन के लिए आवश्यक अनुमति और दस्तावेजों की अनुपस्थिति के आधार पर इसे अवैध घोषित किया गया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मदरसे को सील कर दिया और इसके संचालन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। एसडीएम राजीव निगम ने कहा, "अवैध रूप से संचालित शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून के अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।"
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शैक्षणिक संस्थानों पर रोक लगाई जा सके।