कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के भीरा में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में बीती दो मई को गन्ना पर्यवेक्षक इन्डेंट भरने का काम कर रहे थे,इसी बीच एक किसान अपने आप को चेयरमेन का रिश्तेदार बताकर समिति पहुचा जहां वह मौजूद किसानों को दरकिनार कर पहले अपना काम करवाने के लिए गन्ना पर्यवेक्षक पर दबाव बनाने लगा,जिसके दबाव को नजरअंदाज कर पहले से मौजूद किसानों का काम पूरा करने के बाद ही उसका काम करने को कहा गया,जिससे नाराज हो दबंग किसान ने गन्ना पर्यवेक्षक अजीत कुमार को गालियों से नवाजते हुए जमकर पिटाई कर दी थी,जिसकी तहरीर थाने में दी गई पर कोई कार्रवाई न होते देख सोमवार को समिति के कर्मचारी काम बंद कर धरने पर बैठ गए। जिसको देख दोपहर बाद पुलिस ने दबंग किसान पर मुक़दना दर्ज कर पर्यवेक्षकों को जल्द ही कार्रवाई का अस्वासन दिया तब जाकर समिति के सभी कर्मचारियों ने धरना समाप्त करते हुए मंगलवार से पुनः काम पर वापस लौटने की बात कही है।
इस बाबत पीड़ित गन्ना पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने बताया कि
गन्ना विकास परिषद गुलरिया भीरा खीरी में वह पर्यवेक्षक के पद पर तैनात है। 02 मई को वह समिति में किसानों का इन्डेंट भर रहा था,तभी अपने आप को चेयरमेन का रिश्तेदार बताकर दबंग कृषक रूपेंद्र सिंह पुत्र घासीराम निवासी मनहारिया वहां पहुचकर अन्य मौजूद किसानों को दरकिनार कर अपना काम पहले करने का मुझ पर दबाव बनाने लगे जिनको जब मैने मना किया तो वह मुझे गंदी गंदी गालिया देते हुए हमलावर हो मुझे मारा पीटा भी। जिसका प्रार्थना पत्र उसी दिन थाने में दिया गया था,पर जब कोई कार्रवाई नही हुई तो आज सहयोगी कर्मचारियो के साथ वह कलम बन्द कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे,जिसको देख पुलिस ने जैसे ही दबंग किसान रूपेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का अस्वासन दिया उसी वक्त से सभी ने धरना समाप्त कर दिया है। साथ ही बताया कि अब सभी पर्यवेक्षक मंगलवार से काम पर लौट रहे है। इस दौरान धरने में पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ,जिला मंत्री आकाश श्रीवास्तव समेत अन्य साथी गन्ना पर्यवेक्षकों की सहभागिता रही।