आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।बजाज चीनी मिल स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा व सत्संग के समापन दिवस के अवसर पर हवन पूजन व यज्ञ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड से आए आचार्यों द्वारा मुख्य यजमान यूनिट हेड ओपी चौहान व उनकी पत्नी सावीं चौहान से हवन पूजन प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह, हरिपाल सिंह, राजीव तोमर, संजीव दुबे, मोहित अवस्थी, मनोज मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने हवन कुंड में आहुति डाली। यज्ञ के बाद चीनी मिल के यूनिट हेड ने कन्याओं को भोजन करा कर दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।प