पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के धर्म पुरवा स्थित हजरत गुप्ती शहीद की मजार पर झाड़-फूंक के दौरान हुई युवती की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
नवाबगंज गिर्द गांव के धर्म पुरवा स्थित हजरत गुप्ती शहीद की मजार पर शनिवार को कनकपुर निवासी बाबा की पुत्री कविता की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि झाड़-फूंक के दौरान उसकी बेटी को शारिरिक प्रताड़ना दी गई जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं मृतका की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक दिखाया गया है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की पहचान की जा रही है।
वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद मजार पर सन्नाटा पसरा रहा। कमेटी का कोई भी सदस्य मजार पर नहीं नजर आये। जायरीन भी अपने-अपने घर चले गए हैं।