पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे में फैले अतिक्रमण के खिलाफ बृहस्पतिवार की सायं नगरपालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया।इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया। नगरपालिका के इस अभियान से बाजार में हड़कंप मच गया।
नगरपालिका की टीम ने अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला के नेतृत्व में जेसीबी तथा ट्रैक्टर ट्राली के साथ कस्बे के तिकोना पार्क से अभियान की शुरुआत किया और सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों के टीन शेड को जेसीबी से हटाना शुरू किया।इस दौरान टीम को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अतिक्रमण विरोधी टीम को देखते ही पटरी दुकानदारों तथा अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया लोग खुद अपने सामानों को हटाने लगे।इस मौके पर व्यापारियों के अनुरोध पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने सोमवार तक का समय देकर खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपने निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं, सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर थानाध्यक्ष अभयसिंह कस्बा प्रभारी उमेश सिंह, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, महिला उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह, उपनिरीक्षक विभव सिंह, रियाज खां, प्रेम चंद राय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे। नगरपालिका टीम में सुरेश चंद्र, राजेश कुमार, अमित श्रीवास्तव, संतोष सिंह,दिग्विजय सिंह अजय पांडे, राजेन्द्र तिवारी सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।