पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गाँव के एक किसान की ट्राली के नीचे दबकर रविवार की शाम 5 बजे मौत हो गयी। किसान ट्राली पर पशुओं का हरा चारा लाद कर घर जा रहा था।
तुलसीपुर माझा के पूरे अर्जुन निवासी सर्वजीत यादव (44)पुत्र ज्ञानचंद रविवार की शाम पशुओं का हरा चारा ट्राली पर लाद घर जा रहे थे। वह स्वयं ट्रैक्टर ट्राली को जोड़ने वाले हिच पर बैठे थे।ट्रैक्टर को चालक चला रहा था। ट्रैक्टर ढेमवा मार्ग पर चौखड़िया के चारु बाबा के पास पहुंचा था कि तभी ट्रैक्टर के सामने छुट्टा जानवर आ गया। उसे बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाया तो हिच पर बैठे सर्वजीत गिरकर ट्राली के नीचे आ गए। और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। लोगों ने उन्हें अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने मृत होने की पुष्टि की।
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके दो बच्चे सोनू (13) व सूर्या (1) हैं। पत्नी गौरी व परिजनों का रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है।