खमरिया-खीरी:गोबिंद शुगर मिल ऐरा में तैनात इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना पाकर मिल में शोक की लहर व्याप्त हो गई। इस बाबत बताया जा रहा है कि उक्त इंजीनियर मिल से छुट्टी लेकर अपने घर जनपद देवरिया को जा रहा था कि बीच रास्ते मे सड़क हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई।
गोबिंद शुगर मिल ऐरा में तैनात इंजीनियर इंदल यादव मिल में छुट्टी लेकर अपने घर जनपद देवरिया जा रहे थे,कि बस्ती के पास सड़क हादसा हो गया,जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी होते ही चीनी मिल में शोक लहर दौड़ गई।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट