नवाबगंज (गोंडा) मंगलवार को सरयूघाट चौकी क्षेत्र मे अयोध्या से कटराशिवदयालगंज तिराहे तरफ तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। परिजनों ने अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया।इस दुर्घटना बाबत चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है ।
मिली जानकारी अनुसार सरयूघाट घाट चौकी क्षेत्र के अयोध्या से कटराशिवदयालगंज तिराहे तरफ महेशपुर के टेढ़ी पुलिया निवासी श्याम बाबू उम्र करीब 27 वर्ष मंगलवार की सायं मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ आ रहे थे कि शिवदयाल गंज -अयोध्या मार्ग पर टेढ़ी पूलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। मैजिक की टक्कर से श्याम बाबू बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना के बाबत सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने फोन पर बताया कि घायल युवक को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैजिक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नवाबगंज से बनारसी मौर्या/राकेश सागर पप्पू की रिपोर्ट