गोंडा। जनपद गोंडा के नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को खुलासा करते हुए आरोपित को चोरी किए गए नग़दी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पीड़ित गुरु प्रसाद तिवारी पुत्र कमला प्रसाद तिवारी निवासी आवास विकास कॉलोनी निकट प्रेरणा पार्क गोंडा ने घर में घुसकर सोने चांदी की आभूषण ओं व नगदी चोरी की एफ आई आर पंजीकृत कराई थी।मामले में जब इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के साथ विवेचना की गई तो पता चला कि घटना में डालिम पुत्र तजम्मुल निवासी गमस्तापुर साहब ग्राम चपाई नवाबगंज बांग्लादेश का नाम प्रकाश में आ रहा है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो आरोपित ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मैं बांग्लादेश से पिछले महीने काम की तलाश में अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते हुए हावड़ा स्टेशन पर चार-पांच दिन रुक रहा।और उसके बाद कानपुर आ गया। तथा काम की खोज की हमने लेकिन काम नहीं लगा तो गोंडा के आवास विकास कॉलोनी में भी काम खोजने के लिए प्रेरणा पार्क के आसपास घूम रहा था तभी मकान में ताला बंद देखकर मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।और माल को ले जाकर नेपाल में बेच दिया था।तथा प्राप्त पैसा को लेकर पुन: वापस आकर गोंडा में चोरी के फिराक में था। जिसके बाद पुलिस ने दर्ज एफ आई आर 911/24 का खुलासा करते हुए ₹20000 नगदी आधार कार्ड वोटर आईडी के साथ आरोपित को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट