जनपद हापुड़ में आज बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सनातन धर्म सभा द्वारा एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू शामिल हुए और बांग्लादेश शर्म करो के नारे लगाए।
आपको बता दें आज सनातन धर्म सभा द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क से शुरू होकर रेलवे रोड अतरपुरा चौराहा तहसील चौराहा होते हुए, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर इसका समापन हुआ। जिसके बाद सनातन धर्म सभा द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी हापुड़ के नाम अपर जिलाधिकारी हापुड़ को सौंपा गया।
हापुड़: बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन pic.twitter.com/TRifrJGwbp
जिसमें मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालें ताकि वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा हो सके साथ ही भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था करें। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के मंदिर और संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार ले और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले की जांच करें।
दोषियों को सजा देने का काम किया जाए तो वही जन आक्रोश रैली में शामिल होने आए गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व विधायक कमल मलिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ निरंतर बर्बरता की जा रही है।
इसके खिलाफ वाह की सरकार को सख्त कदम उठाकर हिंदुओं की सुरक्षा की जानी चाहिए बांग्लादेश में डेढ़ करोड़ के करीब हिंदू है जिन पर तलवार चलाई जा रही हैं, उनके साथ इस तरह से अत्याचार किया जा रहा है या तो इस्लाम कबूल कर ले या अपनी जान दे दें।
जिस तरह से पाकिस्तान में बंटवारे के वक्त जब जहां हिंदुओं की संख्या 6 करोड़ के करीब थी जिन्हें अब आसमान निगल गया, यह धरती में वो लोग समा गए, यही सब कार्य अब बांग्लादेश में किया जा रहा है, लेकिन दुनिया भर के हिंदू इस सारे अत्याचारों को लेकर अब चुप नहीं रहेगा भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए पहल करें।
हापुड़ से सुनील गिरी की रिपोर्ट