खमरिया-खीरी:शासन के निर्देशानुसार गावों में विद्यालय से बाहर के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ईसानगर बीआरसी पर बीईओ अख़िलानंद राय की देखरेख में नोडल शिक्षकों को शारदा प्रोग्राम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हो गया,जो 172 शिक्षकों को दो चरणों मे दिया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार गावों में विद्यालयों से बाहर के बच्चों को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बीईओ अखिलानंद राय की देखरेख में ईसानगर के समस्त 171 स्कूलों में तैनात नोडल शिक्षकों को शारदा प्रोग्राम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हो गया।
इस दौरान बीईओ द्वारा प्रशिक्षणरत नोडल शिक्षकों को स्कूलों में पहुँचकर चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को नामांकित कर मुख्यधारा से जोड़कर उनकी शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी संभालने के निर्देशों के साथ अन्य जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुधीर मिश्रा, अश्वनी चौधरी, नरेंद्र कुमार, संतोष मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय बारी बारी से शिक्षकों को दे रहे है।
इस बाबत बीईओ ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो चरणों मे पूरा होगा,इससे आउट ऑफ स्कूल बच्चे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई समेत अन्य शिक्षक प्रशिक्षण में मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट