खमरिया-खीरी:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को ईसानगर के परिषदीय विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चो की अपार आईडी समय से बनाने के लिये आधार और भविष्य की नींव आदि नाटक का मंचन कर लोगो को जागरूक किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को ईसानगर के संविलयन विद्यालय सिरसी समेत अन्य परिषदीय विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चो की अपार आईडी से जुड़ी जानकारी अभिभावकों को आधार और भविष्य की नींव,विद्यालय में एक आम दिन,राहुल के घर का दृश्य आदि नाटकों का मंचन कर बच्चो के साथ साथ अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस बाबत सिरसी स्कूल के प्रधानाध्यापक विनय वर्मा ने बताया कि मेगा अपार दिवस के अवसर पर अभिभावकों के साथ बच्चो को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें नाटक के माध्यम से बताया गया कि अपार आईडी से छात्रों की शैक्षिक प्रगति और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों तक पहुँचता है। इसलिए सही डेटा भरना जरूरी है,बच्चों और गार्जियंस को आधार और अपार आईडी की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए डेटा अद्यतन और सत्यापन की प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया है। इससे बच्चों की अपार आईडी बनने में बहुत लाभ हुआ इसी के चलते आज केवल सिरसी गांव में 100 अपार आईडी बना ली गई है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट