आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। दुधवा जंगल से निकलकर जंगली हाथियों का झुंड किसानों के खेतों में पहुंचा और किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को अपने पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया है।
दुधवा जंगल से निकलकर आए दिन जानवर आबादी की ओर आ जाते हैं। कभी शिकारी जानवर ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर देता है तो कभी उनके पशुओं को मौत के घाट उतार देता है। इतना ही नहीं बाघ तो कई ग्रामीणों की जान भी ले चुके हैं। इसके साथ ही जंगली हाथियों का झुंड किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी फसलों को अपने पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर देता है। शुक्रवार की रात जंगल से निकला जंगली हाथियों का झुंड मझगई के तिकोना फार्म निवासी बलदीप सिंह के गन्ने के खेत में जा पहुंचा
हाथियों के झुंड ने तीन एकड़ फसल को अपने पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया। ग्रामीण मैकू के खेत में भी हाथियों ने उत्पात मचाकर फसलों व पौधों को नुकसान पहुंचाया। हाथियों की चिंघाड़ सुनते ही आस पड़ोस के अन्य लोग बाहर निकले और गोले ट्रैक्टर आदि का सहारा लेकर उन्हें भगाने में कामयाबी हासिल कर सके।