पं श्यामत्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।विकासखंड के मैनपुर गांव मे पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय को लोगों ने उनके जन्मदिन पर पहुच कर माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर दी बधाई श्रीपांडेय ने अपने आवास पर आये सभी लोगों को दिया धन्यवाद।
जनपद के सबसे चर्चित शख्स हर वर्ग के युवाओ के बीच लोकप्रिय पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री अयोध्या धाम स्थित द रामायना होटल के प्रबंधक अरविंद पांडेय के जन्मदिन पर मंगलवार को उनके पैतृक आवास मैनपुर पर पहुच लोगों ने उन्हे माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस दौरान विकासखंड के तमाम गांवो के प्रधान व समाजसेवियों ने अपने अपने साथियों साथ मैनपुर पहुचे और लोगों ने अपने अपने तरीके से बधाई दी श्री पांडेय ने अपने सभी चाहने वालो और करीबियों को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया मौके पर प्रधान नरायन पुर सत्यम सिंह पूर्व प्रधान बहादुरा बिन्नू सिंह समाजसेवी अभिषेक पाठक अमित पांडेय राजबाबू दुबे लल्ला सिंह राजू विश्वकर्मा गुड्डे मौर्या अंकुर पाठक रिंशू तिवारी प्रवीण दुबे विजय जायसवाल पप्पू दुबे पंकज शुक्ला अमित पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।