देशभक्ति में लीन हुए बच्चे,बने आकर्षण का केंद्र
कमलेश
खमरिया-खीरी:स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ईसानगर क्षेत्र आजादी के जश्न मे डूबा हुआ है,हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल है। चारों ओर तिरंगे की शान में जश्न मनाकर शहीदों को याद कर सभी लोग आजादी के पर्व को अपने अपने तरीके से मना कर खुशी व्यक्त कर रहे है। स्कूल, कालेज, ब्लॉक से लेकर थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान में शामिल हो लोग तिरंगे को सलामी देकर आजादी का जश्न मनाकर हर घर तिरंगा लहराकर शान बना हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ईसानगर क्षेत्र में सुबह से ही चारों ओर लोग आजादी के जश्न में डूब गए। खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देकर स्टॉप के साथ शपथ ग्रहण कर शहीदों को याद किया। वही ईसानगर में थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने ध्वजारोहण कर लहरा रहे तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान में शामिल हो शहीदों को नमन किया। इस दौरान थाने में तैनात सभी पुलिस कमियों के साथ क्षेत्रीय लोगों को मिष्ठान खिलाकर मुंह भी मीठा कराया गया।
चीनी मिल के जीएम सहित प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण
सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में प्रबन्धक प्रेमसागर वर्मा, प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी व वीर सपूतों को याद कर बच्चों को शिक्षा का महत्व को बताया।
वही बीबीएलसी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार मिश्रा की मौजूदगी में एवं श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रधानचार्य शैलेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ऐरा चीनी मिल के जीएम आलोक सक्सेना ने ध्वजारोहण कर आजादी के वीर सपूतों को याद किया।
इसके अलावा इन्द्रपाल छेद्दू लाल पब्लिक स्कूल अदलिशपुर धौरहरा में प्रबंधक राजेन्द्र कुमार वर्मा,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रबंधक मोहन लाल शर्मा व प्रधानाचार्य इसराज,राधा स्वामी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य विजय कुमार श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव,मनोज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा,हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में प्रबंधक चुन्नी लाल चौरसिया,आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अखिलेश यादव,सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य कमलेश गुप्ता,कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में प्रधानाचार्य जगजोत सिंह सहित डॉ. साकेत ओझा पब्लिक इण्टर कालेज कटौली में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यही नही इस दौरान बच्चों ने आजादी से प्रेरित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो सभी मे आकर्षण का केंद्र बने रहे।
ब्लॉक प्रमुख बीडीओ व बीईओ ने तिरंगा फहराकर शहीदों को किया याद
ईसानगर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू व बीडीओ धन प्राप्त यादव ने झंडा रोहण कर शहीदों को याद किया। वही बी पैक्स हसनापुर में अध्यक्ष सुनील दीक्षित,सचिव श्यामबिहारी त्रिवेदी समेत अन्य कार्यालयों के प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान कर शहीदों को याद किया व ब्लॉक संसाधन केंद्र खमरिया ईसानगर में बीईओ अखिलानंद राय ने ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार व बीडीओ धन प्राप्त यादव ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई सिर्फ एक देश को विदेशी साम्राज्य से मुक्त करने की लड़ाई नहीं थी, बल्कि इसके अनेक सामाजिक आर्थिक नैतिक और राजनैतिक पहलू थे,इस लड़ाई से न्याय और लोकतंत्र का अमृत निकला। वास्तव में यह मानवता को तरह-तरह के अत्याचारों और अन्यायो से मुक्त कराने की बड़ी लड़ाई थी,जिसका संदेश पूरी दुनिया में गया है।
जुआरी ग्रुप की ऐरा चीनी मिल में प्रबन्धक ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
जुआरी ग्रुप की ऐरा चीनी मिल में यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने तिरंगे को फहराने के बाद सलामी देकर कर्मचारियों को संबोधित कर शहीदों के बारे में बताया। साथ ही बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक कार्यक्रमो में विजयी प्रतिभागी को पुरुष्कार वितरित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।





