पंश्यामत्रिपाठी
गोंडा।वजीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरा गांव मे चोरो ने दलित के फूस के मकान मे घुसकर बक्शा तोडकर उडाये जेवरात और पांच हजार के नकद रुपये महिला और परिजनों का रो धोकर हुआ बुरा हाल।
मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरा गांव मे शुक्रवार सुबह गांव रहने वाले दलित महिला मायादेवी और उसके परिजनों का रो धोकर बुराहाल हो गया दलित महिला ने बताया कि गुरवार रात मे चोर फूस के मकान की टाटी को फाडकर घुस गया और बाक्स मे रखा जेवरात और पांच हजार नकद लेकर फरार हो गया। माया देवी ने रोते हुए कहा कि दो दिन पहले भी यह चोर टाटी को फाडकर घर मे घुसा था पर हमारी बिटिया की नींद टूट गयी और वह चोर को देखकर डर गयी और चिल्लाने लगी जिससे चोर भग गया पर आज सुबह फिर चोर ने हमारे घर मे घुसकर घर मे रखा बेटी के जेवरात और पांच हजार नकद लेकर फरार हो गया है।इस घटना के बाबत प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह ने घटना की पुष्टि कर कहा कि दलित महिला के घर से चोरो ने हाथ साफ कर दिया इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है रात भर गस्त लोग करते रहते हैं पर चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है महिला की मदद की जाएगी इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि घटना स्थल की जांच की जा रही है पर बक्शा टूटने की कही भी निशान नही है घटना की जांच की जा रही है।