एसडीएम व तहसीलदार ने बैठक में अनुपस्थित सुपरवाइजर व बीएलओ के ख़िलाफ़ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कमलेश
खमरिया-खीरी:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2026 की निर्वाचक नामवाली को दुरुस्त करने के लिए चल रहे कार्य मे तेजी लाने के लिए शुक्रवार को एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी बीएलओ ने अपने विचार एक दूसरे से साझा कर उत्पन्न हो रही समस्याओं को दूर करने के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की। वही इस दौरान बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सुपरवाइजर व बीएलओ को एसडीएम ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
शुक्रवार को एसडीएम शशिकांत मणि व तहसीलदार आदित्य विशाल के नेतृत्व में तहसील सभागार में आयोजित की गई बैठक में बड़ी संख्या में बीएलओ व सुपरवाइज शामिल हुए। जहां पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट को दुरुस्त कर रहे रमियाबेहड़,धौरहरा व ईसानगर ब्लॉक के बीएलओ को निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशो के अनुसार कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये गये वही बैठक से अनुपस्थित सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जबाब तलब करने की बात कही गई। इस दौरान अधिकांश बीएलओ को कार्य मे हो रही परेशानी को लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने विचार विमर्श कर समस्या को दूर करने के लिए परामर्श भी दिया।