कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में शुक्रवार को 12 रबीउल अव्वल का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिए थाना प्रभारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। कस्बा खमरिया व क़स्बा ईसानगर समेत अन्य गांवों में पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण रूप से 12 रविउल अव्वल का जुलूस निकालकर लोगों में पैग़म्बर मोहम्मद साहब के द्वारा बताई गई नेकियों के बारे में संदेश दिया गया।
इस दौरान ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी व खमरिया थानाप्रभारी ओपी राय की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। वहीं इस मौके पर मौलाना तैयब ने बताया कि बारावफात पैगंबर मुहम्मद साहब (सल्ल.) के दुनिया से रुख्सत होने का दिन है। इस दिन लोग नमाज पढ़ते हैं और पैगंबर साहब के आदर्शों को याद करते हैं। पैगंबर मुहम्मद पूरी दुनिया के लिए अल्लाह की ओर से रहमत और बरकत बनाकर भेजे गए थे। साथ ही बताया कि उन्होंने लोगों को सच्चाई,भलाई, नेकी, सेवा और भाईचारे की शिक्षा दी। कहा जाता है कि रुख्सत से पहले पैगंबर साहब बारह दिनों तक अस्वस्थ रहे इसके बाद उनका इंतकाल हो गया था, इसलिए उनकी याद में बारावफात मनाया जाता है।
यह दिन इबादत, दान-पुण्य, भलाई और पैगंबर साहब की बताई नेकियों पर मनन करने और उन्हें जीवन में उतारने का दिन है,इस मौके पर लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और दुआएं मांगते हैं। इस दौरान थाना प्रभारी निर्मल तिवारी व ओपी राय ने बताया कि उनके क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर 12 रविउल अव्वल का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। जुलूस में कोई बाधा उत्पन्न न हो उसके लिए उनके साथ साथ बड़ी संख्या में उपनिरीक्षक व सिपाही जगह जगह नजर रखे रहे।