कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र में बीते दिनों जसवंतगर व खमरिया कस्बे से गायब हुए अलग अलग मोबाइलों की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की सहायता से सोमवार को दोनो मोबाइल बरामद कर वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया। जिसको लेकर दोनों मोबाइल स्वामियों ने थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्र के जसवंतगर निवासी रूपेंद्र उर्फ मदन व कस्बा खमरिया निवासी मदन गोपाल का मोबाइल बीते दिनों गायब हो गया था। जिसकी सूचना उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय को दी,जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो की गुमशुदगी दर्ज कर साइबर सेल की मदद से दोनो मोबाइल खोजने में कामयाबी हासिल कर ली। सोमवार को थाना प्रभारी ने रुपेंद्र व मदन गोपाल को थाने पर बुलाकर खोए हुए उनके मोबाइल उन्हें सौंप दिया। वही कीमती मोबाइल खोने के बाद मिलने पर रूपेंद्र व मदन गोपाल ने थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय की प्रसंशा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।