खमरिया-खीरी:बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की निपुण आकलन परीक्षा मंगलवार को सकुशल संपन्न हो गई,जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में लगायी गये बीडीओ,एडीओ,सीडीपीओ समेत अन्य ने परीक्षा के दौरान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को समय से ओएमआर शीट आन लाइन करने के निर्देश दिए है।
ईसानगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की निपुण आंकलन परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में सभी तैयारियां तीन दिन पहले ही पूरी करने के बाद सोमवार को कक्षा एक से लेकर तीन तक की परीक्षा करवाई गई। वही मंगलवार को कक्षा चार से लेकर आठ तक के बच्चों की परीक्षा हुई। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में बीडीओ प्रदीप कुमार,एडीओ संदीप सिंह,सीडीपीओ प्रियंका देवी,राजकीय विद्यालय लाखुन के प्रधानाचार्य देवेंद्र निगम आदि ने अलग अलग स्कूलों में निरीक्षण कर शिक्षकों को परीक्षा की आंसर शीट समय से आन लाइन करने के निर्देश भी दिये। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई है,शिक्षक सभी बच्चों की आंसर शीट आन लाइन कर रहे है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट