गोंडा:सोमवार देर रात मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के देर रात धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के रहने वाले दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अयोध्या से लौट रहे थे, तेज रफ्तार होने के कारण मनकापुर दतौली मार्ग स्थित बनकसिया पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक चला रहे 24 वर्षीय शुभम गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही बाइक पर सवार 33 वर्षीय रवि पटवा पुत्र ओमप्रकाश पटवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में चले गए, वही बाइक सड़क के किनारे झाड़ी में गिर गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शुभम गुप्ता को मृत घोषित कर दिया, वही रवि को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर दशा में जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट