कमलेश
खमरिया-खीरी:जुआरी ग्रुप की गोबिंद शुगर मिल ऐरा रविवार को सुबह तक 143.94 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर बन्द हो गई। इस दौरान यूनिट हेड समेत मिल व गन्ना विकास समिति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
गोबिंद शुगर मिल ऐरा ने अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में पेराई सत्र शुरू कर 30 मार्च तक जारी रखा। इस दौरान चली मिल में किसानों ने जमकर गन्ने की सप्लाई भी की,रविवार को सुबह मिल बन्द होने के बाद यूनिट हैड आलोक सक्सेना ने बताया कि इस बार चीनी मिल बेहतर तरीके से चली,उसी की वजह से 143.94 लाख कुंतल गन्ना की पराई हुई। वही केन मैनेजर उमेश सिंह विसेन ने बताया कि इस बार अक्टूबर में कम रिकवरी पर मिल को चलाया गया था,लेकिन किसान भाइयों ने जमकर गन्ना दिया जिससे शुरुआत में हुए नुकसान की भरपाई बाद में अच्छी रिकवरी के साथ पूरी हो गई। किसानों से अपेक्षा है कि वह अगले सत्र में गन्ने का रकबा बढ़ाकर व बेहतर तरीके से खेती कर गन्ने की सप्लाई करेंगे। वही खरीदे गए गन्ने के भुगतान के सम्बंध में एससीडीआई घनश्याम सिंह ने बताया कि चीनी मिल ने 21 फरवरी तक भुगतान कर दिया है,37 दिनों का बाकी है,उसे भी किसानों को जल्द ही मिल से दिलवा दिया जाएगा।