पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा ।प्रदेश के एक लाख तेइस हजार नौ सौ चौहत्तर बच्चों मे जनपद के 247 बच्चों को राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति मिलेगा।शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के 15 बच्चों ने भी स्थान प्राप्त किया है। इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने बधाई दी है । सात बच्चों ने प्रदेश के पचास बच्चों मे बनाया स्थान खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय सहित शिक्षको और प्रधानाध्यापको ने बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया ।
मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता के आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मे भाग लेने के लिए एक लाख सत्तावन हजार तेरह बच्चों ने नामांकन किया था पर इस परीक्षा मे एक लाख तेइस हजार नौ सौ चौहत्तर बच्चों ने परीक्षा दी पुरे प्रदेश के इस परीक्षा मे जनपद के 247 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और छात्रवृत्ति सूची मे नाम दर्ज कराया है इन बच्चों को कक्षा नौ से 12 तक के प्रत्येक बच्चों को हर माह 1000 रुपये सरकार पठन पाठन के लिए छात्रवृत्ति देगी। नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के 15 बच्चों ने भी इसमे अपना नाम दर्ज कराया है शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से रिचा 21 वां स्थान देवराज 24 वां स्थान अंकुर 25 वां स्थान विशाल 26 सवा स्थान अभिषेक 30 वां स्थान और सीमा 40 वां स्थान तथा अपराजिता ने 42 वीं रैंक हासिल किया है शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के 15 बच्चो मे सात बच्चों ने प्रदेश के 50 मे अपना स्थान मनाया है जिसमे चार बालक और तीन बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन सभी को खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा राकेश पांडेय सुनील जायसवाल उमेश तिवारी बी डी मिश्रा बुद्धि लाल श्रद्धा माला सिंह रश्मि शालिनी पांडेय रिचा पांडेय करिश्मा और अवनीश तिवारी प्रभात यादव सुशील पांडेय ने बच्चों कि सफलता पर उन्हे बेहतर भविष्य की बधाई दी है।